छत्तीसगढ़
दो ट्रकों में हुई जबरदस्त भिड़ंत… एक की मौत दूसरा गंभीर…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कटघोरा अंबिकापुर मुय मार्ग में हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. देर रात को दो ट्रकों के बीच भिड़ंत हो जाने से एक ट्रक के चालक की मौत हो गई है, जबकि दूसरे को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया है.
उल्लेखनीय है कि इस मार्ग में पिछले लंबे समय से हादसों का सिलसिला बदस्तूर जारी है. जिला पुलिस प्रशासन द्वारा इस तरह के हादसों को रोकने के उपाय किए गए हैं. लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो पाई है जिसके चलते मार्ग में हादसे दर हादसे हो रहे हैं.