
महासमुद। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने वाहन चोकिंग तेज कर दी है। गुरुवार को चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो अलग-अलग स्थानों से लाखों रुपये बरामद किया है। पुलिस रुपये के संबंध में पूछताछ कर रही है।
चौकी बलोदा पुलिस द्वारा गुरूवार को बलोदा सिरपुर नाका में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक-एक वाहनों को रोक कर जांच किया गया। इस बीच भिलाई-दुर्ग निवासी धीरज अरोरा के वाहन से नगदी रकम 8,93,300 रुपये बरामद किया गया। पुलिस ने रुपये को अग्रिम कार्रवाई के लिए तहसीलदार सरायपाली एवं टीम के सुपुर्द कर दिया है।
इसी तरह महासमुंद पुलिस ने भी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया कि थाना सिंघोड़ा पुलिस द्वारा थाने के सामने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार सोल्ड को रोककर जांच की तो कार से 6 लाख रुपये बरामद किया। कार में सवार व्यक्ति स्वाधीन खटवा आना कांटा माल जिला बौद्ध ओडिशा एवं चालक देवव्रत नायक जिला संबलपुर के कब्जे से नगदी 5 लाख 26 हजार 3 सौ रुपये बरामद किया गया है।
यह भी देखें :