छत्तीसगढ़सियासत

अमित जोगी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र…राज्य सरकार पर लगाया आचार संहिता उल्लंघन का आरोप…

रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष अमित जोगी ने मंगलवार को मुख्य चुनाव अधिकारी को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है।

श्री जोगी ने अपने पत्र में लिखा है कि सोमवार को ही सर्वोच्च न्यायालय द्वारा प्रकाश सिंह प्रकरण, छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम 2007 और आचार संहिता के सभी नियमों की धज्जियां उड़ाते राज्य शासन के एक मंत्री के दबाव में अति-संवेदनशील सुकमा जिले के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया।





WP-GROUP

उन्होंने कहा है कि समाचार पत्रों से ज्ञात हुआ है कि उक्त अधिकारी ने अपने स्थानीय विधायक और शासन के मंत्री के थानेदार को हटाने के निर्देशों का पालन करने से इनकार कर दिया और इस कारण प्रदेश सरकार द्वारा उनकी पदस्थापना के दो महीने बाद ही स्थानांतरण पुलिस मुख्यालय रायपुर कर दिया गया। इससे निश्चित रूप से बाकी अधिकारियों में भी प्रशासनिक भय और आतंक का वातावरण निर्मित हो रहा है जो चुनाव की निष्पक्षता ले लिए घातक सिद्ध होगा।

श्री जोगी ने एक अन्य उदाहरण देते हुए पत्र में कहा है कि कांग्रेस से सम्बद्ध एक दैनिक अखबार को बतौर विज्ञापन राज्य सरकार के द्वारा 50 लाख की राशि दी गई है। इस अखबार का ना तो छत्तीसगढ़ में कोई वर्चस्व है और न ही कोई कार्यालय।

ऐसा केवल अपने राजनीतिक दल को जनता के पैसे से फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया है। इस प्रकार राज्य सरकार द्वारा चुनाव प्रभावित करने के उद्देश से लगातार प्रशासनिक तंत्र का खुला दुरुपयोग किया जा रहा है। अपने पत्र में श्री जोगी ने मुख्य चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि उपरोक्त दोनों शिकायतों की जांच कराकर तत्काल उचित कार्रवाई करें ताकि प्रदेश में निष्पक्षता के साथ चुनाव सम्पन्न हो सके।

यह भी देखें : 

नाई ने बढ़ा दिए थे रेट…शख्स ने दाढ़ी बनवाने सस्ता सैलून ढूंढकर ले लिया पंगा…जमकर हुई धुनाई…

Back to top button
close