छत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने एसआई को अगवा कर मार डाला…शिक्षक को अगवा कर अपने साथ ले गए…

दंतेवाड़ा। जिले से कल शाम नक्सलियों ने जिला बल के एसआई ललित कुमार कश्यप व शिक्षक जय सिंह कुरैटी को अगवा कर लिया। नक्सलियों ने एसआई ललित कुमार की हत्या कर दी है और शिक्षक अब तक नक्सलियों के कब्जे में है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार कटेकल्याण थाना क्षेत्र के समेेली ग्राम में सीआरपीएफ का कैम्प है। इस कैम्प से कल सुबह एएसआई ललित कुमार अपने शिक्षक मित्र जय सिंह के साथ उनके गांव जबेली के लिए रवाना हुए थे।
WP-GROUP

शायद उनके आने की भनक नक्सलियों को मिल गई और बीच रास्ते में जंगल में 10-15 की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने दोनों को रोका और बंदूक की नोक पर अगवा कर जंगल में ले गए। ऐसी खबरे मिल रही है कि नक्सलियों ने अगवा पुलिस जवान ललित कुमार की हत्या कर दी है। फिलहाल अपहृत शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

इधर दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि उन्हें भी हत्या किए जाने की सूचना मिली है, जिसकी तस्दीक करवाई जा रही है।

यह भी देखें : 

राजधानी में फिर हुई चोरी… सूने मकान ताला तोड़ नगदी सहित जेवरात पार…

Back to top button
close