क्राइमछत्तीसगढ़

राजधानी में फिर हुई चोरी… सूने मकान ताला तोड़ नगदी सहित जेवरात पार…

रायपुर। चंगोराभाठा इलाके में ललित कुमार साहू के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर पचास हजार रुपये का सामान गायब कर दिया। सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज की है।





WP-GROUP

बताया गया कि प्रार्थी के यहां 8 से 11 मार्च के बीच आरोपितों ने सफाई की। इस दौरान परिवार घर से बाहर गया था। सोमवार को लौटने पर उन्हें चोरी के बारे में पता चला। चोरों ने आलमारी का ताला किसी वजनीय औजार से तोड़ा और जेवरात व नगदी रकम ले भागे।

यह भी देखें : 

रायपुर: लोकसभा चुनाव के चलते बोर्ड परिक्षाओं की तारीखों में परिवर्तन…9 से 16 अप्रैल तक की सभी परीक्षाएं रद्द…अब 27 से होगी…

Back to top button
close