छत्तीसगढ़वायरल

छत्तीसगढ़ : महुआ बीनने गए ग्रामीणों ने देखा ये नजारा…उड़ गए होश…

गरियाबंद। एक तेंदुआ को सुबह के समय झाड़ में चढ़े ग्रामीणों के द्वारा देखा गया और इस बात की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा वन विभाग को दिया गया और इस बात की जानकारी पूरे क्षेत्रवासियो को होते उस जगह में लोगो की भीड़ उमड़ गया इसके चलते तेंदुआ घंटों पेड़ में चढ़ा रहा।



मिली जानकारी के अनुसार सुबह के समय ग्रामीण जंगल में महुआ बीनने गए थे उसी दौरान एक तेंदुआ को झाड़ में बैठे देखकर इसकी जानकारी वन विभाग को दी। तेंदुआ पेड़ के ऊपरी हिस्सा में जमीन से लगभग 50 से 60 फीट ऊपर पेड़़ में बैठा था।
WP-GROUP

इस विषय में वन विभाग के एसडीओ आर.सी. मेश्राम ने बताया कि दो तेंदुआ थे जो सहवास की स्थिति में थे और ग्रामीणों को देखकर एक तेंदुआ पेड़ के ऊपर चढ़ गया, जैसे ही ये भीड़ हटेगी, तेंदुआ झाड़ से उतर जाएगा।

यह भी देखें : 

नक्सलियों ने ट्रेक्टर फूकें…

Back to top button
close