Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

नक्सलियों ने ट्रेक्टर फूकें…

नारायणपुर। नारायणपुर जिले के करमरी इलाके में आज सुबह नक्सलियों ने विद्युतीकरण कार्य में संलग्र ट्रेक्टर को आग के हवाले कर दिया। आगजनी में ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया है।



पुलिस सूत्रों के अनुसार करमरी इलाके में विद्युत पोल लगाए जा रहे हैंं। इस हेतु पोल लेकर जा रही ट्रेक्टर को 10-15 वर्दीधारी हथियार बंद नक्सलियों ने जंगल में रोक लिया। नक्सलियों ने टे्रक्टर के चालक-परिचालक को मारपीट कर भाग दिया, तत्पश्चात ट्रेक्टर का डीजल टेंक फोड़कर उसमें आग लगा दी।
WP-GROUP

नक्सलियों ने घटनास्थल पर परचे भी छोड़े हैं जिसमें काम बंद करने की धमकी दी गयी है। उल्लेखनीय है कि कल इसी इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे छह वाहनों को आग की लपटों में झोंक दिया था।

यह भी देखें : 

चलती विमान में ऐसी गंदी हरकत कर रहा थे पॉयलट…अधिकारियों ने लिया ऐसा एक्शन कि भूल नहीं पाएगा…

Back to top button
close