Breaking Newsचुनाव 2019छत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर
लोकसभा चुनाव : भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक शुरू….प्रत्याशियों के नामों पर मंथन…

रायपुर। लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद अब राजनीतिक दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर गहमागहमी के साथ बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा की आज इस संबंध में महत्वपूर्ण बैठक एकात्म परिसर भाजपा कार्यालय में चल रही है।
बैठक में नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, नेताप्रतिपक्ष व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक, सांसद रमेश बैस सहित अन्य कई नेतागण मौजूद है। बताया जा रहा है कि भाजपा की जारी बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ प्रत्याशी के नाम को लेकर चर्चा किये जाने की संभावना है।
यह भी देखें :