Breaking Newsचुनाव 2019देश -विदेशसियासतस्लाइडर

BREAKING: लोकसभा चुनाव 2019: आचार संहिता लागू…तारीखों का ऐलान कुछ देर बाद…

नई दिल्ली। सुनील अरोड़ा ने कहा कि 1590 पर फोन कर और SMS के जरिए वोटिर अपना नाम वोटिंग लिस्ट में चेक कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर होगी। कुल 10 लाख बूथों पर वोट डाले जाएंगे।

देशभर में आज 10 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी और किसी भी उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। लाउड स्पीकर के इस्तेमाल पर नजर रखी जाएगी और समय-सीमा के अंदर की उसके इस्तेमाल की इजाजत होगी।



मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि चुनाव की तारीखों में फसल की कटाई और परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है ताकि किसी को दिक्कत न आए। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर आयकर विभाग से भी चर्चा की गई है।
WP-GROUP

इस बार 84 मिलियन वोटर और बढ़े हैं और कुच 90 करोड़ लोग इस बार वोट डालने जा रहे हैं। 18-19 साल के डेढ़ करोड़ वोट हैं। अरोड़ा ने कहा कि पोलिंग स्टेशन पर पानी, शौचालय और बिजली के इंतेजाम भी किए गए हैं। साथ ही इस चुनाव में भी NOTA का इस्तेमाल होगा और सभी बूथों पर EVM के साथ वीवीपैट लगाए जाएंगे।

यह भी देखें : 

चुनाव से पहले CM का बड़ा दांव…पिछड़ा वर्ग का कोटा 14 से 27 किया…लटका सवर्ण आरक्षण…

Back to top button
close