ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरल

15 प्रत्याशियों को हराकर चुनाव जीता बकरा…बना मेयर…

अमेरिका के वरमोंट कस्बे में इंसान नहीं बल्कि एक बकरे को मेयर के तौर पर चुना गया है। लिंकन नाम के इस बकरे ने मंगलवार को हुए चुनावों में 15 अन्य प्रत्याशियों को हराकर यह जीत हासिल की है। इन प्रत्याशियों में कुत्ते, बिल्लियों समेत विभिन्न प्रजातियों के पशु शामिल थे।




करीब 2,500 लोगों की आबादी वाले फेयर हेवन में कोई आधिकारिक मेयर नहीं है लेकिन कस्बा प्रबंधक जोसेफ गुंटेर मेयर की तरह सभी कार्य संभालते हैं। फेयर हेवन गांव के प्रमुख अधिकारी को उम्मीद है कि तीन साल के इस जानवर का चुनाव लोकतंत्र में एक सबक के तौर पर काम कर सकता है।
WP-GROUP

गुंटेर ने जब एक अखबार में पढ़ा कि मिशिगन के ओमेना गांव ने एक बिल्ली को अपना शीर्ष अधिकारी चुना है तो उन्हें खेल के मैदान के लिए चंदा इक_ा करने के मकसद से इसी तरह का चुनाव आयोजित कराने की तरकीब सूझी। गुंटेर का मानना है कि यह चुनाव स्थानीय सरकार में बच्चों की दिलचस्पी पैदा की जा सकती है।

यह भी देखें : 

सोनाक्षी सिन्हा का ‘बाहुबली’ अवतार…बॉबी देओल को गोद में उठाया…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471