देश -विदेशवायरल

शराब कोचिए का वजन देख पुलिस को आया पसीना…थाने लाने मंगानी पड़ी चारपाई…

गुजरात के अहमदाबाद में अवैध शराब बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस चारपाई पर थाने लेकर गई है। दरअसल पुलिस को ऐसा इसलिए करना पड़ा क्योंकि आरोपी का वजन 130 किलो है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने गुरुवार देर रात राजेंद्र नामक व्यक्ति के ठिकानों पर छापा मारा।



पुलिस को इस दौरान बड़ी मात्रा में शराब मिली। पुलिस के मुताबिक आरोपी का घर घनी बस्ती में है। वहां संकरी गलियों के कारण कोई वाहन नहीं पहुंच सकता। इस आरोपी को पहले भी पकड़ा जा चुका है। लेकिन वो सांस की बीमारी और मोटापे का हवाला देकर भाग गया था।
WP-GROUP

आरोपी ने कहा था कि वह चल नहीं सकता है। उसने पुलिस को कहा था कि आप चलिए मैं धीरे-धीरे आता हूं। कुछ दूर चलकर वह फरार हो गया। जिसके चलते पुलिस को ये तरीका अपनाना पड़ा।

यह भी देखें : 

VIDEO: पुरुष के पेट में निकली बच्चेदानी…अल्ट्रासाउंड के दौरान हुआ खुलासा…

Back to top button
close