Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

EOW और ACB की पूरी टीम बदली गई…ASP-DSP समेत 22 पुलिस अधिकारियों को एसीबी में भेजा गया…देखें आदेश…

रायपुर। राज्य सरकार ने एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने इस बार ईओडब्ल्यू और एसीबी की पूरी टीम ही बदल दी है। इसके साथ ही नये अधिकारियों की पदस्थापना आदश जारी किया है।

जारी आदेश में राज्य पुलिस सेवा के 22 अधिकारियों की सेवा एसीबी और ईओडब्ल्यू को प्रतिनियुक्ति पर दी है। जिन अफसरों को एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम में शामिल किया गया है, उनमें एएसपी महेश नाग, 3 डीएसपी आशीष बंछोर, प्रशांत शुक्ला और योगेश साहू को एसीबी-ईओडब्ल्यू में भेज दिया गया है। इसी तरह 11 इंस्पेक्टर और 7 सब इंस्पेक्टर को भी भेजा गया है।



WP-GROUP

यह भी देखें : 

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा…भूपेश सरकार के फैसले पर त्रिवेदी ने कहा…कर्मचारियों से किया वादा निभाया

Back to top button
close