छत्तीसगढ़सियासत

कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ा…भूपेश सरकार के फैसले पर त्रिवेदी ने कहा…कर्मचारियों से किया वादा निभाया

रायपुर। सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत डीए दिये जाने के कांग्रेस सरकार के फैसले कर्मचारियों के हित में बताते हुए प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि किसान, मजदूरों के बाद अब नौजवान और सरकारी कर्मचारियों से किये गये वादों को निभाने का भूपेश बघेल का संकल्प इस निर्णय से स्पष्ट है।





WP-GROUP

पूर्ववर्ती रमन सिंह सरकार ने 1 जनवरी 2018 और 1 जुलाई 2018 के डीए की राशि से भी सरकारी कर्मचारियों को वंचित रखा था। लेकिन कांग्रेस सरकार ने अपने फैसले से स्पष्ट कर दिया है कि किसानों, मजदूरों के साथ-साथ कर्मचारी हित भी भूपेश बघेल सरकार की प्राथमिकता में है। पहले ही किसानों को कर्जमाफी और धान की 2500 रू. प्रतिक्विंटल में खरीद जैसे फैसलों से छत्तीसगढ़ के व्यापार-व्यवसाय, छोटे उद्योग धंधों में नयी ऊर्जा का संचार हुआ है। कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला भ

यह भी देखें : 

नाले में मिला नवजात शिशु…डोंगरगांव पुलिस जांच में जुटी

Back to top button
close