क्राइमछत्तीसगढ़

नाले में मिला नवजात शिशु…डोंगरगांव पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम-आमगांव(कुमरदा) में मोंगरा बैराज नहर नाली में एक नवजात शिशु का शव नाले में पड़ा मिला। जिसकी सूचना पुलिस के ग्रामीणों ने दी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने भी सक्रियता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर जांच कर रही हैं। सरपंच व ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव के बीचों-बीच मोंगरा जलाशय परियोजना नहर नाली सिंचाई के लिए मुख्य नहर नाली बनी हुई है जिसमे आज इस नाली के पुल में गड्ढे पर एक नवजात शिशु का शव लगभग 7-8 माह का पड़ा हुआ था।





WP-GROUP

 जब लोगों को जानकारी लगी तो देखने पहुंचे इस दौरान ग्राम के कोटवार द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर उन्होंने आस-पास के लोगों से पूछताछ भी की, लेकिन स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई। पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव अपने कब्जे में लिया। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार की सुबह की घटना है। जिन लोगों ने बच्चे को देखा उनके बताए अनुसार बच्चे के सिर में बाल थे तथा पूरा शरीर समझ में आ रहा था। लगभग 7से 8 माह के शिशु हो सकता है। हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें : 

VIDEO: आदिवासी समाज ने किया हाईवे जाम…जमकर नारेबाजी पुलिस कार्यकर्ताओं के बीच झूमाझटकी…पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा

Back to top button
close