खेलकूदछत्तीसगढ़

रायपुर प्रीमियर लीग का पांचवा दिन…बॉयज क्लब ने आरवी-11 को 59 रनों से हराया…

रायपुर। रायपुर प्रीमियर लीग का पांचवा दिन बॉयज क्लब और आर.वी 11 के बीच मैच खेला गया। बॉयज क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। बॉयज क्लब ने निर्धारित ओवर में 112 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में आर.वी 11 ने महज 80 रन ही बना पाई। बॉयज क्लब के अविनाश ने शानदार 59 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उसे मैन आफ दी मैच का खिताब दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुकरेजा, सचिन मेघानी, श्याम चावला, गुरदीप सिंग टुटेजा, चंद्रकुमार डोडवानी, शंकरलाल वरन्दानी धर्मेंद्र साहू, कमल पारेख, अमर चंदनानी, हर्षित जायसवाल, किशन चंदनानी, मनीष थारानी आदि उपस्थित थे।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

कांग्रेस में बवाल: एयर स्ट्राइक का सबूत…प्रवक्ता ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा…कहा शर्मनाक है ऐसी बात…इसलिए लोग हमें पाकिस्तानी एजेंट कहते हैं…

Back to top button
close