देश -विदेशसियासतस्लाइडर

कांग्रेस में बवाल: एयर स्ट्राइक का सबूत…प्रवक्ता ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा…कहा शर्मनाक है ऐसी बात…इसलिए लोग हमें पाकिस्तानी एजेंट कहते हैं…

पटना। एयर स्ट्राइक को लेकर देश भर में जारी राजनीति के बीच बिहार में कांग्रेस के एक प्रवक्ता ने अपनी ही पार्टी पर सवाल खड़े किए है। इस नेता ने एयर स्ट्राइक का सबूत मांगने को न केवल गलत बताया बल्कि पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया है।

बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता विनोद शर्मा ने शनिवार को एक साथ पार्टी और प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कांग्रेस द्वारा एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे जाने को गलत बताया। विनोद शर्मा को हाल में ही कांग्रेस की कमिटी में प्रवक्ता पद पर फिर से नियुक्त किया गया था।





WP-GROUP

शर्मा ने राहुल गांधी को इस्तीफा भेजते हुए लिखा कि मुझे कांग्रेसी कहलाने में शर्म आ रही है। उन्होंने चि_ी में कांग्रेस पर भी गंभीर सवाल खड़े किए और एयर स्ट्राइक का सबूत मांगना शर्मनाक बताया। शर्मा ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में एयर स्ट्राइक के सबूत मांगने को सेना को मनोबल तोडऩे वाला बताया और कहा कि ऐसे ही कारणों से कांग्रेस की स्थिति बुरी हो रही है और लोग कांग्रेस को पकिस्तानी का एजेंट समझने लगे हैं। शर्मा ने कहा कि मेरे लिए पार्टी से ऊपर देश है और देश ही सभी मुद्दों से ऊपर और सर्वोपरि है।

यह भी देखें : 

बड़ी खबर: भूपेश सरकार का एक और तोहफा…शासकीय कर्मियों को अब 9 प्रतिशत DA…पुलिस कर्मियों को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश….

 

Back to top button
close