देश -विदेशवायरल
VIDEO: देखें कैसे धरासाई हो गई स्कूल की तीन मंजिला बिल्डिंग…मरम्मत का चल रहा था काम…

झारखंड के देवघर में मधुपर स्थित कार्मेल स्कूल भरभरा कर गिर गया। देखते ही देखते पूरी की पूरी तिमंजिला बिल्डिंग धरसाई हो गई। जानकारी के मुताबिक स्कूल में मरम्मत का काम चल रहा था और अचानक यह पूरी बिल्डिंग जमीदोंज हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसडीओ ने भवन निर्माण विभाग से घटना की जांच करवाने का आदेश दिया है। फिलहला स्कूल के पुराने भवन में कक्षाएं लगाने पर रोक लगा दी गई है। स्थानीय लोग बिल्डिंग के अचानक गिर जाने से रोष है। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
यह भी देखें :