क्राइमछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़:10 साल की बच्ची को घर में घुसकर लगा दी आग…बुरी तरह झुलसी…घरवाले गए थे कमाने-खाने…पड़ोसियों ने गंभीर हालत में पहुंचाया अस्पताल…

बेमेतरा। 10 साल की बच्ची के साथ हैवानियत करने का मामला बेमेतरा जिला के अंतर्गत आने वाले ग्राम सांकरा में सामने आया है। गांव में रहने वाली प्राची साहू पर किसी ने मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी है। इससे वह 70 फीसदी से ज्यादा झुलस गई है।

जानकारी के मुताबिक ग्राम सांकरा के रहने वाली प्राची साहू घटना के दिन घर पर अकेली थी। घरवाले काम पर गए थे। इस बीच कोई घर में घुसा और बच्ची पर मिट्टीतेल डाल कर उसे आग के हवाले कर दिया। बच्ची को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया है।





WP-GROUP

बच्ची 70 फीसदी तक झुलस गई है, जिसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बच्ची को आग के हवाले किसने किया इसकी कोई जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार बच्ची कैसे जली इसका खुलासा तो अभी तक नहीं हो पाया है, लेकिन आग लगने के बाद जब वह जोर-जोर चिल्लाने लगी तब पड़ोसियों को इसकी भनक लगी।

जब वे मौके पर पहुंचे तो प्राची जल रही थी। उन्होंने आनन-फानन में आग को काबूल किया, लेकिन तब तक बच्ची बहुत ज्यादा जल चुकी थी। खाली घर में आखिर कौन गया, किसने इस दरिंदगी को अंजाम दिया, किसकी किससे क्या दुश्मनी थी पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।

यह भी देखें : 

कांग्रेस में बवाल: एयर स्ट्राइक का सबूत…प्रवक्ता ने राहुल गांधी को भेजा इस्तीफा…कहा शर्मनाक है ऐसी बात…इसलिए लोग हमें पाकिस्तानी एजेंट कहते हैं…

Back to top button
close