
रायपुर। कांग्रेस महामंत्री बीके हरिप्रसाद के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने तीखा पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस की मानसिकता ही घटिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रभक्ति, देशभक्ति और देश के प्रति समर्पण हिन्दुस्तान ही नहीं पूरी दुनिया में कोई मुकाबला नहीं कर सकता। कांग्रेस क्या इस तरह की बात करेगी, जिन्होंने हर बार समझौता किया।
पाकिस्तान ने जब-जब आंख दिखा उस समय इनकी सरकार थी तो कैसे निर्णय लिए गए। कांग्रेस हर बार तुष्टिकरण की राजनीति करती रही है। मोदी जी की राजनीति स्पष्ट है। सेना को पहली बार कोई फ्री हैंड देने वाला प्रधानमंत्री है वो मोदी जी है। इसकी वजह से पाकिस्तान भींगी बिल्ली बनकर घुम रहा है। ये कांग्रेस का पीड़ा का कारण है। ज्ञात हो कि हरिप्रसाद ने पुलवामा हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने पुलवामा आतंकी हमला को प्रधानमंत्री मोदी और इमरान खान के बीच की मैच फिक्सिंग बताया है।
यह भी देखें :