दुल्हन ने कर रखा था सरप्राइज प्लान…लीक हुई तो आ गई सहेलियों की आफत…कराया ये टेस्ट…

शादी को यादगार बनाने लोग तरह-तरह के प्लान करते हैं। इसमें कुछ सरप्राइज प्लान भी होता है, जो सिर्फ उसी दिन के लिए होता है, लेकिन इसकी तैयारियां काफी पहले से ही शुरू हो जाती है। जिसकी जानकारी कुछ ही लोगों को होती है।
लेकिन हवाई में जब एक शादी के पहले ही ऑनलाइन प्लान लीक हो गया तो गुस्साई दुल्हन ने सभी का लाई डिटेक्टर टेस्ट कराने का फैसला किया। इस टेस्ट में खासकर दुल्हन की सहेलियों की आफत ही आ गई। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दुल्हन ने इस प्लान के बारे जरूर अपनी कुछ सहेलियों को बताया था, जिसके लीक होने से वो काफी परेशान हो गई थी।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, दुल्हन ने अपनी शादी के दौरान आने वाले मेहमानों के कपड़ों को लेकर एक अजीब प्लानिंग की थी और सबके लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया था। दुल्हन ने वजन के हिसाब से कपड़े पहनने को कहा था।
इसके लिए दुल्हन ने करीब 50 हजार रुपये खर्च करने की बात कही थी। हालांकि, शादी के लिए तय किया गया ड्रेसकोड से जुड़ी जानकारी ऑनलाइन लीक हो गई। जिससे दुल्हन काफी नाराज हो गई और उसने अपनी सखियों का झूठ पकडऩे वाला लाई डिटेक्टर टेस्ट कराया। टेस्ट के दौरान दुल्हन के एक करीबी दोस्त ने स्वीकार कर लिया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो पोस्ट की थी। उसे शादी के दौरान ही घर से बाहर कर दिया गया।
यह भी देखें :
युवक की हरकतों से परेशान थी युवती…सबक सिखाने 5 दोस्तों से संग मिलकर किया ये कारनामा….