छत्तीसगढ़

रायपुर : प्रेमिका की सगाई की बात सुनकर युवक ने लगाई फांसी

रायपुर। प्रेमिका की सगाई की बात सुनकर फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने की रिपोर्ट पर पण्डरी थाने में मर्ग कायम किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार निवासी नीलकंठ बघेल 22 वर्ष दलदल सिवनी में किराये के मकान में रहकर रोजी-मजदूरी का काम कर रहा था,मंगलवार की देर रात उसने मकान के छत के उपर लायलोन की रस्सी में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया।

घटना की सूचना पण्डरी थाने में घटना की सूचना पाकर पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है। पड़ोसियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि युवक किसी युवती से प्रेम करता था। उसकी सगाई कहीं और हो जाने पर उदास होकर आत्महत्या जैसे कदम उठा लिया।





WP-GROUP

यह भी देखें : 

एयरपोर्ट की पार्किंग से ऐसी चोरी…कार खड़ी कर गई थी महिला… वापस लौटी तो चारों चक्के हो चुके थे पार…CCTV पर सबूत मौजूद…पर जिम्मेदारी लेने कोई तैयार नहीं….

Back to top button
close