छत्तीसगढ़स्लाइडर

BIG BREAKING: राजधानी में सभी स्कूल रहेंगे बंद… जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश…

रायपुर: राजधानी रायपुर में शिक्षा विभाग ने कोरोना को देखते हुए बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के चलते राजधानी के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. छात्रों का स्कूल में आना प्रतिबंधित रहेगा केवल शिक्षक स्कूल आएंगे.

मामले में रायपुर डीईओ एएन बंजारा ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार स्कूलों को बंद कर दिया गया है. सभी ऑफलाइन कक्षाएं बंद रहेंगी, जबकि ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण ये फैसला लिया गया है.

बता दें कि छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों का आंकड़ा रोजाना बढ़ रहा है. सोमवार को 698 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई थी. वहीं 29 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया था. प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 1942 हो गई है. इससे सरकार और प्रशासन लगातार सख्त कदम उठा रहा है.

Back to top button
close