Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर
महाधिवक्ता ने पदभार संभालते ही लिए ये निर्णय…संतीश चंद वर्मा ने किया इंकार…नहीं लेंगे शासकीय निवास और फॉलो वाहन

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त महाधिवक्ता सतीश चंद्र वर्मा ने पदभार संभालते ही। उन्हें मिलने वाला पायलेट और फॉलो वाहन को वापस कर दिया हैं। यही नहीं उन्होंने महाधिवक्ता आवंटित निवास की सेवाएं कार्यालय को वापस सौंप दी है। उनके इस फैसले के बाद सरकारी सुविधाओं को कम करने का फैसला लिया है।
यह भी देखें :