वायरल

एयर इंडिया की फ्लाइट से तो ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी…

बस या ट्रेन की यात्रा के दौरान खराब खाने की शिकायत तो आम हो चली है। बार-बार शिकायत के बाद भी खाने की क्वालिटी में कोई खास फर्क दिखाई नहीं देता।

लेकिन एयर इंडिया के फ्लाइट में परोसे गए नाश्ते में अगर कॉकरोच निकल आए तो क्या कहा जाएगा..सिर्फ इतना ही ना…कि एयर इंडिया की फ्लाइट से तो ऐसी उम्मीद बिल्कुल नहीं थी…कुछ ऐसा ही हुआ भोपाल से मुंबई जा रहे रोहित राज सिंह चौहान के साथ।



मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, एयर इंडिया के विमान से शनिवार को भोपाल से मुंबई जा रहे रोहित राज सिंह चौहान को इडली-सांभर परोसा गया, जिसमें कॉकरोच था।

रोहित ने ट्वीट कर इसकी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें कॉकरोच दिख रहा था। घटना के दो दिन बाद सरकारी एयरलाइन ने इसके लिए माफी मांगी है। एयर इंडिया ने कहा है कि उसने इस मामले में आतंरिक रूप से सुधारात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है।

एयरलाइन ने एक ट्वीट में कहा, हम इस घटना के लिए अपने यात्री से माफी मांगते हैं क्योंकि उन्हें भोपाल-मुंबई उड़ान के दौरान परोसे गए भोजन को लेकर खराब अनुभव का सामना करना पड़ा।

यह भी देखें : 

शौचालय में हल्का होने गया था शख्स…पर आ गई शामत…अब शुरू हुई ऐसा कवायद…

Back to top button
close