ट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

VIDEO: अक्षय कुमार ने खुद को लगा ली आग…तस्वीरें देखकर ये बोलीं पत्नी ट्विंकल खन्ना…

अक्षय कुमार स्टंट के मामले में जो करें वो कम है। जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं इस बार उन्होंने खुद को आग लगा ली। वह आग की लपटों के साथ रैंप वॉक करते नजर आए।

ये सब अक्षय ने अपनी वेब सीरीज डेब्यू के लिए किया। दरअसल अक्षय अमेजन प्राइम वीडियो के साथ ‘द एंड’ नाम से एक वेब सीरीज कर रहे हैं। इसकी की अनाउंसमेंट के मौके पर अक्षय कुमार ने इस स्टंट का सहारा लिया।
WP-GROUP

अक्षय को इस तरह रैंप पर देखकर वहां मौजूद लोग तालियां पीट रहे थे, लेकिन उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना को अक्षय की ये हरकत पसंद नहीं आई। पति से धमकी भरे अंदाज में बात करते हुए ट्विंकल ने ट्वीट किया ”बकवास! इस तरह से मुझे पता चला कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया है! अगर तुम इससे बच जाते हो तो घर आओ और मैं तुम्हें मारने जा रही हूं, भगवान मेरी मदद करो’।



अक्षय कुमार ने ये तस्वीरें खुद अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए शेयर की थी। अक्षय के इसी ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ट्विंकल ने पति अक्षय को धमकी दी। बता दें कि अमेजन प्राइम पहली बार अक्षय के साथ काम करने जा रहा है। इससे पहले वह इनसाइड एज, ब्रीद, मिर्जापुर, फोर मोर शॉट्स प्लीज और वेला राजा जैसी वेब सीरीज बना चुके हैं।

यह भी देखें : 

VIDEO: रायपुर: IIT के हॉस्टल में आधी रात लगी भीषण आग…25 कमरे जलकर खाक…

Back to top button
close