भिलाई में दिनदहाड़े गोली चलाकर 9 लाख की लूट…ITC कंपनी के दो कर्मचारी रुपये जमा कराने बाइक से जा रहे थे बैंक…CCTV फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस…

भिलाई। भिलाई शहर में लगातार आपराधिक घटनाओं का मामला बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार दोपहर को 3 बजे सुपेला के पास नेशनल हाइवे में लुटेरों ने दो राउंड फायरिंग करने के बाद दिनदहाड़े 9 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया।
आईटीसी कंपनी के दो कर्मचारी अपनी बाइक से बैंक में रुपए जमा करने जा रहे थे, तभी यह घटना हुई। बाइक सवार लुटेरों ने दो राउंड हवाई फायरिंग कर लूट की घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया गया कि छवनी थाना अंतर्गत कैंप-2 जलेबी चौक के पास स्थित आईटीसी कंपनी का कर्मचारी आशीष कर्मा अपने एक साथी के साथ बाइक से सुपेला चौक स्थित एसबीआई की शाखा में 9 लाख रुपए जमा करने जा रहे थे। वे 3 बजे हाइवे के पास पहुंचे ही थे कि पीछे से तीन युवक बाइक में सवार होकर पहुंचे और उन्हें रोककर मारपीट करने लगे।
जिसके बाद आशीष व उसके साथी ने भी हिम्मत दिखाई और उनसे भिड़ गए। इस पर युवकों ने बंदूक निकाली और दो राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद उन्होंने बैग नीचे ही छोड़ दिया। लुटेरों ने वहां से बैग उठाया और फरार हो गए। घटना के बाद पूरा पुलिस बल मौके पर पहुंचा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी देखें :
रायपुर प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ…वारियर्स ने कमल को हराया…