खेलकूदछत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ…वारियर्स ने कमल को हराया…

रायपुर। रायपुर प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच में रायपुर वारियर्स ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कमल 11 को 53 रन से हराया।

शुभारंभ में मुख्य रूप से सचिन मेघानी, गुरदीप सिंग टुटेजा, चंद्रकुमार डोडवानी, धर्मेंद्र साहू, विष्णु साहू, अमर चंदनानी, हर्षित जायसवाल, किशन चंदनानी, अमित पोपट उपस्थित थे।



उद्घाटन मैच रायपुर वारियर्स और कमल 11 के बीच था, जिसमें टॉस कमल 11 ने जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहली बल्लेबाजी करते हुए रायपुर वारियर्स ने 133 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में कमल ने मात्र 79 रन ही बना पाई।

रायपुर वारियर्स ने शानदार 53 रनों की जीत दर्ज की। रायपुर वारियर्स के राहुल ने 14 गेंदों में 42 रनों की शानदार पारी खेली एवं गेंदबाजी में 16 रन देकर 5 विकेट लेकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया।

यह भी देखें : 

VIDEO : बाहुबली को अपने बीच पाकर हैरान हुए फैंस…खुश होकर इस लडक़ी ने कर दिया कुछ ऐसा कि होने लगी जमकर चर्चाएं…आप भी देखें…

[sg_popup id=”46924″ event=”inherit”][/sg_popup]

Back to top button
close