मनोरंजनवायरल

इस टीवी एक्ट्रेस ने अपने ही को-स्टार पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, कहा- शूटिंग के दौरान गलत तरीके से छुआ…

टीवी शो डायन में लीड रोल निभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता ने को स्टार मोहित मल्होत्रा पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। टीना दत्ता और मोहित दोनों टीवी शो डायन में लीड रोल निभा रहे हैं, लेकिन दोनों के बीच ऑफ स्क्रीन सब ठीक नहीं चल रहा है।

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक टीना ने एक इंटीमेट सीन के दौरान मोहित पर गलत तरीके से छूने का शिकायत की है। मोहित को इस कई बार में शूटिंग के दौरान कई बार वॉर्निंग दी गई लेकिन मोहित सीन में नहीं रुके। आखिरकार एक्ट्रेस टीना बुरी तरह सेट पर रोने लगीं।



इस बारे में एक्ट्रेस ने बताया कि जब हम शूट कर रहे थे तब मोहित से जुड़ी कई प्रॉब्लम आईं। इस बारे में मैंने प्रोडक्शन टीम को बताया। मैंने प्रोडक्शन पर इस मामले को छोड़ दिया है। इस पूरे मामले पर मोहित का कहना है कि टीवी शो में टीना और मेरे बीच कोई इंटीमेट सीन शूट ही नहीं हुआ। टीना मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। एक्टर ने सभी आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है।

यह भी देखें : 

शादीशुदा शख्स के साथ लिव-इन में रहना इस युवती को पड़ा महंगा…मामूली बात पर हुई कहासुनी और….

Back to top button
close