Breaking Newsछत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ : जवानों को नुकसान पहुंचाने नक्सलियों ने डमी पुतला में लगाया बम… जवानों ने किया निष्क्रिय

दंतेवाड़ा। बस्तर में मारे गए नक्सलियों की याद में आज से नक्सली शहीदी सप्ताह मना रहे हैं।



नक्सलियों ने यहां जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए जिले के अरनपुर जगरगुंडा मार्ग में जुड़वा नाले कैम्प से 600 मीटर दूर नक्सलियों ने 2 डमी पुतलो के नीचे 2 किलो और 3 किलो के 2 बम लगा दिये थे। नक्सलियों ने शातिराना अंदाज में बम ऑटो कनेक्ट तरीके से जोड़कर रखे थे। 
WP-GROUP

जिसकी सूचना मिलने पर सीआरपीएफ 231 के जवानों ने बम को निष्क्रिय किया। नक्सली शहीद सप्ताह के पहले फोर्स को नुकसान पहुँचाने के लिए साजिश रच रहे है मगर जवानों की सतर्कता से नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फिर रहा है।

यह भी देखें : 

रायपुर : मंत्री मोहम्मद अकबर ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम लोगों से की मुलाकात

Back to top button
close