क्राइमछत्तीसगढ़

शहर के अधिकांश मंदिरों में चोरी… आरोपी अभिजीत राय गिरफ्तार, पुलिस ने किया 1 लाख 30 हजार के माल जप्त

रायपुर। राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों के मंदिरों से चोरी करने वाले शातिर चोर को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया हैं। बताया गया है कि आरोपी वर्ष 2015 से लगातार मंदिरों में चोरी करता आ रहा हैं। 10 प्रकरणों का खुलासा रायपुर के अलग – अलग थाना क्षेत्रों में दर्जन भर से अधिक मंदिरों में किया है चोरी।

आरोपी अभिजीत रॉय मूलत: खडग़पुर (पश्चिम बंगाल) का निवासी है निवासी। बड़ी ही चालाकी से आरोपी मंदिरों में चोरी के कार्यो को अंजाम देता था।



पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की 16 नग चांदी का मुकुट, 14 नग चांदी का छतरी, 1 नग चांदी का कुण्डल, 1 जोड़ी चांदी का कड़ा, 1 जोड़ी चांदी का पायल, 1 जोड़ी चांदी का बिछिया, 1 नग चांदी का बांसुरी, 1 चांदी का गिलास एवं कटोरी, 1 नग सोने का जीभ एवं 2 नग सोने का आंख पत्ता जप्त कर लिया है जिसकी कीमतर 1,30,000 रूपये आंकी गई हैं।

वहीं आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई, आजाद चैक, गुढियारी, टिकरापारा, गंज, सिविल लाईन एवं पंडरी में 10 प्रकरणों में धारा 457, 380 के तहत् मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई हैं।

यह भी देखें : महिला रेसलर का चैलेंज स्वीकार करना पड़ा राखी सावंत को महंगा…ऐसी पटकनी मिली की पहुंच गई सीधे अस्पताल 

Back to top button
close