
रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से आज उनके सिविल लाईन रायपुर स्थित निवास में भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री ननकीराम कंवर ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से मिलने का समय मिलने के बाद आज सुबह भाजपा विधायक ननकीराम कंवर मुख्यमंत्री बंगले पहुंचे और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की।
श्री कंवर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात करने की पीछे की वजह का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन यह जरूर कहा है कि वे जनता के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे है। ज्ञात हो कि ननकीराम कंवर ने इससे पहले मुकेश गुप्ता के खिलाफ शिकायत मुख्यमंत्री से की थी। आज दोबारा मुख्यमंत्री से मुलाकात करने को लेकर भी यहीं अटकलें लगाई जा रही है कि श्री कंवर मुख्यमंत्री से किसी दूसरे मामले में शिकायत करने पहुंचे है।
यह भी देखें :