ट्रेंडिंगवायरल

आखिर कौन थी वो महिला…जो विंग कमांडर अभिनंदन को अटारी-वाघा बॉर्डर तक छोड़ने पहुंची थी…

60 घंटे के इंतजार के बाद पाकिस्तान ने आखिरकार शुक्रवार की रात भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन वर्दमान को भारत को सौंप दिया। अटारी बॉर्डर पर भारतीय वायुसेना के सीनियर अफसरों व बीएसएफ ने वीरता का प्रदर्शन करने वाले पायलट अभिनंदन को रिसीव किया।

पाकिस्तानी रेंजर्स और विदेश विभाग के अधिकारी अटारी-वाघा बॉर्डर तक विंग कमांडर अभिनंदन को छोडऩे पहुंचे थे जिसमें एक महिला भी शामिल थी। यह महिला अभिनंदन के साथ अटारी-वाघा बॉर्डर तक चलकर आईं थीं जिसपर सबकी निगाह टिकी रही। लोग जानने को उत्सुक नजर आये कि आखिर यह महिला कौन है?



आइए हम आपको बताते र्हैं कि आखिर वह महिला थी कौन ? यह महिला विंग कमांडर अभिनंदन की न तो पत्नी है और न ही परिवार की कोई सदस्य। तस्वीरों और वीडियो में नजर आ रही यह महिला पाकिस्तान विदेश विभाग में भारत मामलों की डायरेक्ट हैं, जिसका नाम डॉ फरिहा बुगती है।

फरिहा बुगती पाकिस्तान विदेश सेवा ( एफएसपी) की ऑफिसर हैं, जो भारतीय विदेश सेवा के समकक्ष है।

यहां आपको बताते चलें कि बुगती भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव मामले पर भी नजर रखतीं हैं. जाधव वर्तमान में पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं. 2018 में जब जाधव की मां और पत्नी उनसे मिलने पाकिस्तान पहुंचे थे, उस वक्त भी बुगती मौजूद थीं।

यह भी देखें : 

फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दाम…अब देने होंगे इतने रुपए…

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471