Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

विधानसभा: सीमेंट को लेकर गरमाया सदन…शिवरतन ने पूछा…उत्पादन कम होने के बाद भी दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है…इससे प्रदेश को राजस्व का हो रहा नुकसान…अजीत जोगी ने मूल्य को लेकर उठाए सवाल…जवाब में मंत्री ने कहा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज सीमेंट के उत्पादन और मूल्य को लेकर मामला उठाया गया। बीजेपी विधायक शिवरतन शर्मा ने सवाल किया कि सीमेंट उद्योग में सीमेंट का उत्पादन कम हो रहा है। क्लिंकर बनाकर दूसरे राज्यों को भेजा जा रहा है।



इससे प्रदेश को राजस्व का नुकसान हो रहा है। इस पर मंत्री मोहम्मद अकबर ने जवाब देते हुए कहा कि जीएसटी के बाद स्टॉक एक्सचेंज पर टैक्स नहीं है। 2015-16 के कुल वैट इनकम में 14 फीसदी बढ़ाकर राज्यों को क्षतिपूर्ति के रूप में दिया जा रहा है। जीएसटी के बाद राज्य सरकार को क्लिंकर निर्यात में कोई नुकसान नहीं हो रहा है।
WP-GROUP

इस मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री व जेसीसीजे सुप्रीमो अजीत जोगी ने पूरक प्रश्न किया कि छत्तीसगढ़ के कच्चा माल, पानी, जमीन आदि संसाधनों का उपयोग होने के बावजूद यहां के लोगों को कम कीमत पर सीमेंट नहीं मिल रही।

सीमेंट की कीमत देश में है उतने में ही हम खरीद रहे हैं। मंत्री ने जवाब में कहा सीमेंट का दर तय करना राज्य के नियंत्रण पर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस विषय को दिखावा लेंगें।

यह भी देखें : 

विधानसभा: मिड डे मील में अंडे को शामिल करने का मामला गूंजा सदन में…काफी हंगामें के बाद रोकनी पड़ी कार्रवाई…

Back to top button
close