छत्तीसगढ़सियासत

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने विशेष अभियान… शनिवार,रविवार को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में लगेंगे शिविर

रायपुर। लोकसभा निर्वाचन-2019 को ध्यान में रखते हुये मतदाता सूची में नाम जुड़वाने से वंचित पात्र नागरिकों के लिए दो दिन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत आज 2 मार्च व 3 मार्च रविवार को प्रदेश के सभी मतदान केन्द्रों में शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें छूटे हुए पात्र मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा । इस दौरान मतदाता सूची में किसी भी प्रकार के संशोधन अथवा सूची से नाम विलोपन के लिए भी आवेदन किया जा सकता है।

ऐसे भारतीय नागरिक जिनकी उम्र 1 जनवरी, 2019 को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है तथा ऐसे भारतीय नागरिक जिनका नाम अभी तक किसी कारणवश मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है। वे इस अभियान में नाम जुड़वा सकते हैं। इसी प्रकार मतदाता सूची में किसी त्रुटि जैसे नाम, सरनेम, आयु, लिंग, जन्म तिथि, फोटो या अन्य प्रकार की त्रुटि को सुधारने हेतु फार्म-8 एवं संबंधित दस्तावेज की छायाप्रति के आवेदन कर सकते हैं। शविर में मतदाता अपने मतदान केन्द्र पर जाकर मतदाता सूची में अपने नाम का अवलोकन कर सकते हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने ऐसे मतदाताओं से कहा है कि दो दिवसीय इस विशेष अभियान में अपने क्षेत्र के मतदान केन्द्र में पहुंच कर इस अवसर का सदुपयोग कर सकते हैं ।

यह भी देखें : 

कंकाली अस्पताल होगा स्मार्ट…कार्य प्रगित पर

Back to top button
close