छत्तीसगढ़सियासत

कंकाली अस्पताल होगा स्मार्ट…कार्य प्रगित पर

रायपुर। शहर के मध्य स्थित कंकाली पारा हॉस्पिटल को सर्व सुविधायुक्त बनाने रायपुर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत आवश्यक सुधार कार्य अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रायपुर स्मार्ट सिटी ने चिकित्सालयों व महत्वपूर्ण चिकित्सकों को इस सुविधा युक्त भवन को किराए में प्रदान करने रुचि की अभिव्यक्ति जारी की है। चिकित्सकों व डायग्नोस्टिक सेंटर के लिए इस परिसर में द्वितीय एवं तृतीय तल में 7500 वर्ग फीट में 20 कमरे निर्मित है, और यह स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं के लिए पूरी तरह से उपयुक्त है। इस अस्पताल परिसर में जहां एक ओर चिकित्सकों और डायग्नोस्टिक सेंटर को शहर के मध्य सर्व सुविधायुक्त भवन सस्ते दर पर उपलब्ध होगी, वहीं क्षेत्रवासियों को प्रतिष्ठित चिकित्सालयों में पदस्थ चिकित्सकों से परामर्श का लाभ इस परिसर में मिलेगा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत इस परिसर को सर्व सुविधायुक्त बनाने लिफ्ट, पार्किंग व अन्य आवश्यक सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी ।



यह भी देखें : 

नौकरी करने वालों को PF पर मिलेगा बड़ा फायदा…SC ने सुनाया ये फैसला…

Back to top button
close