क्राइमदेश -विदेशवायरल

मसाज के दौरान फिल्म प्रोड्यूसर का बनाया अश्लीश VIDEO…वायरल करने की धमकी देकर मांगे 25 करोड़…

मुंबई। फिल्म नगरी मुंबई में ब्लैकमेलिंग का एक बेहद ही चौंका देने वाला मामला सामने आया है। बॉलीवुड प्रोड्यूसर से 25 करोड़ रुपये की उगाही की साजिश में अंबोली पुलिस ने एक महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पार्किंसंस बीमारी से पीड़ित फिल्म प्रोड्यूसर धनराज सिंधी को उनके डॉक्टर ने मसाज कराने की सलाह दी।

जिसके बाद उनके फिल्म प्रोड्यूसर बेटे अनिल ने पिता की मसाज के लिए थेरपिस्ट खोजना शुरू किया। काफी खोज के बाद उन्हें एक लकी मिश्रा नाम की थेरपिस्ट मिल गई। महिला ने अनिल के पिता के पिछले साल अक्टूबर से दिसंबर तक सेशन किए थे।

पिता की अश्लील क्लिप बनाकर वायरल करने की धमकी दी

इस साल 15 जनवरी को धनराज के पास राहुल शुक्ला नाम के एक शख्स का फोन आया। उसने खुद को एक यूट्यूब चैनल के कर्मचारी बताया। उनसे कहा कि उनके पास वरिष्ठ नागरिक की एक अश्लील क्लिप है। उसने धमकी दी कि अगर उसे 25 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो वह क्लिप लीक कर देगा।

अनिल ने बताया कि, जैसे ही उनके पिता ने कहा कि उन्होंने ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं किया है, तो मैंने फोन करने वाले शख्स की कॉल डिसकनेक्ट कर दी। उन्होंने इस संबंध में 16 फरवरी को शिकायत दर्ज की थी।



फिरौती में मांगे 25 करोड़

अनिल ने अपनी शिकायत में बताया है, ‘मुझे एक दोस्त ने बताया कि उसे पांच लोगों ने कॉल किया और कहा उनके पास अनिल के पिता की आपत्तिजनक स्थितियों में विडियो क्लिप हैं। उन्होंने धमकी दी कि अगर उन्हें पैसे नहीं मिले तो ‘क्लिप्स को रिलीज कर दिया जाएगा। इसके बाद फिरौती की रकम को लेकर दोनों पार्टियों के बीच समझौता हुआ। इसके लिए अनिल ने सीसीडी कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को उन्हें 5 लाख की पहली इंस्टॉलमेंट देने बुलाया। हालांकि अनिल ने इसकी सूचना पहले ही पुलिस को दे दी थी।

आपराधी पहली किस्त लेने आए थे

यह प्लान एसीपी (वेस्ट) मनोज शर्मा ने बनाया था जिसमें आरोपी फंस गए। 25 करोड़ की फिरौती की पहली किस्त लेने पहुंचे आरोपियों ने पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। , इनकी पहचान लकी (महिला), हुसैन मकरानी (36, जिसने साजिश रची) , युवराज चव्हाण (30), रहमान शेख (45) और केवल रामकुमार (60) के तौर पर हुई है। बता दें कि अनिल इससे पहले इस गिरोह से पांच बार मिला था। उन्होंने अनिल को क्लिप भी दिखाई थी। जिसके बाद अनिल ने कहा कि, क्लिप में उसके पिता नहीं है, इसे मॉर्फ्ड किया गया है।

यह भी देखें : 

घर आया फेसबुकिया फ्रेंड…15 दिन रूका…छिपकर खींच ली महिला की अश्लील तस्वीरें…अब उतर आया ऐसी घिनौनी हरकत पर…

Back to top button
close