घर आया फेसबुकिया फ्रेंड…15 दिन रूका…छिपकर खींच ली महिला की अश्लील तस्वीरें…अब उतर आया ऐसी घिनौनी हरकत पर…

गुजरात। एफबी पर जोधपुर के युवक से दोस्ती करना एक महिला को भारी पड़ गया। फ्रेंडशिप के सहारे आरोपी महिला के घर आ पहुंचा। करीब 15 दिन तक ठहरा। इसी दौरान उसने एफबी मित्र के पर्दे के पीछे से अश्लील फोटो ले लिए और वीडियो बना लिए। बाद में इन्हें उजागर करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। पीड़िता के पुलिस की मदद लेने पर यह मामला सामने आया है। आरोपी की पहचान हरीश ऊर्फ हर्षवर्धन के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार- पीड़िता विवाहित है। 10 साल का बेटा भी है। पंचमहाल जिले के वेजलपुर में परिवार के साथ रहती है। एफबी पर उसका जोधपुर के युवक हरीश से संपर्क हुआ था। वह हरीश से चैट करती थी। इसी दौरान युवक ने महिला से कहा कि 10वीं के बाद अच्छे भविष्य के लिए तुम्हारे बेटे को कौन सी लाइन चुननी चाहिए। इस बारे में मैं सलाह दे सकता हूं। ऐसा कर उसने महिला से मोबाइल नंबर लिया।
आरोपी बोला- मुझे एक करोड़ दो अन्यथा तुम्हारी अश्लील वीडियो क्लिप-फोटो सोशल मीडिया में उजागर कर दूंगा
वेजलपुर-गुजरात आ पहुंचा। एफबी मित्र होने के चलते महिला ने उसे अपने घर ठहरने दिया। इसी दौरान नजदीकी बढ़ने पर उसने महिला के अश्लील फोटो-वीडियो ले लिए। बाद में महिला को धमकी दी- तुम्हें यदि अपने बेटे को अच्छी एजुकेशन देनी है तो मुझे एक करोड़ दो अन्यथा तुम्हारी अश्लील वीडियो क्लिप-फोटो सोशल मीडिया में उजागर कर दूंगा। महिला के पति के मोबाइल पर उसकी पत्नी के अश्लील फोटो भेज कर एक करोड़ रुपयों की मांग की।
यह भी देखें :
लडक़ी की वेशभूषा में परीक्षा दे रहा था ये युवक…उसकी हरकतों पर निरीक्षक को हुआ शक… फिर ऐसे खुली पोल…