क्राइमदेश -विदेश

मरीज देखने के बहाने डॉक्टर को बुलाया…डंडे से पीट-पीट कर मार डाला…

सिमडेगा। झारखंड के सिमडेगा जिले में टांगर थाना क्षेत्र के कोनमेंजरा गांव में एक चिकित्सक की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुरुवार की देर शाम कुछ लोग मरीज देखने की बात कहकर डॉक्टर असीत मालाकार को अपने साथ ले गए।

जब देर रात भी वह वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया लेकिन वह नहीं मिले। सूत्रों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने आज सुबह गांव के निकट ही चिकित्सक का शव फेंका हुआ पाया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया।



मौके पर दल बल के साथ पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजकिशोर ने कहा कि प्रथमद्रष्टया प्रतीत होता है कि उसकी लाठी-डंडों से पिट-पीटकर हत्या की गई है। पुलिस शीघ्र ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लेगी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मृतक पश्चिम बंगाल के कोलकाता के रहने वाले थे और यहां वह निजी क्लीनिक चलाते थे।

यह भी देखें : 

घर आया फेसबुकिया फ्रेंड…15 दिन रूका…छिपकर खींच ली महिला की अश्लील तस्वीरें…अब उतर आया ऐसी घिनौनी हरकत पर…

Back to top button
close