देश -विदेश

मलाइका अरोड़ा की गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती हुईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड डीवा मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) को लेकर शॉकिंग खबर सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस का खोपोली एक्स्प्रेसवे (Khopoli Expressway) पर गाड़ी का एक्सीडेंट (Accident) हो गया है. तीन गाड़ियों के बीच टक्कर हुई है, जिनमें से एक मलाइका अरोड़ा की थी. एक्ट्रेस उस समय गाड़ी में ही मौजूद थीं. खबरों के मुताबिक, मलाइका अरोड़ा को हल्की चोटे आई है. खोपोली पुलिस स्टेशन के मुताबिक, एक्ट्रेस को अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद वह एफआईआर (FIR) दर्ज करेगी.

मलाइका के दोस्त से मिला अपडेट
मलाइका अरोड़ा के करीबी दोस्त ने इंडिया टुडे को बताया कि मलाइका अरोड़ा को टांके आए हैं और वह अब ठीक महसूस कर रही हैं. हालांकि, मलाइका अरोड़ा अपने इस एक्सीडेंट से थोड़े शॉक में चली गई हैं. अब वह बेहतर हैं. उन्हें सिर पर कुछ ज्यादा चोट नहीं आई है, क्योंकि एक्ट्रेस ने अपने सिर के पास कुशन रखा हुआ था.

मलाइका अरोड़ा का जब एक्सीडेंट हुआ तो वह अपनी रेंज रोवर गाड़ी में थीं. दो गाड़ियों के बीच उनकी गाड़ी फंसी और एक्सीडेंट हुआ. दरअसल, वह किसी फैशन इवेंट में शामिल होने के लिए ट्रैवल कर रही थीं. फैन्स मलाइका अरोड़ा के एक्सीडेंट की खबर सुनकर थोड़ा परेशान हो गए हैं.

Apollo Hospital के मुताबिक, एक्ट्रेस को सिर पर हल्की चोटें आईं. मलाइका का सीटी स्कैन भी कर लिया गया, जिसमें उनकी रिपोर्ट बिल्कुल ठीक आई है. हालांकि, मलाइका को रातभर हॉस्पिटल में ऑब्जर्वेशन में रखा जायेगा और रविवार सुबह उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जायेगा.

Back to top button
close