क्राइमछत्तीसगढ़

आरंग के 71 मजदूर यूपी के ईंट भट्ठे में थे बंधक…सभी छुड़ाए गए…विधानसभा में भी उठा था मामला…

रायपुर। उत्तरप्रदेश के ईंट भट्ठे में बंधक बनाकर रखे गए प्रदेश के 71 मजदूरों को पुलिस ने सुरक्षित छुड़ा लिया है और उन्हें रायपुर लाया गया है।

सूत्रों की माने तो उत्तरप्रदेश के हाथरस जिले में बंधक बनाकर रखे गए आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चोरभट्ठी निवासी 71 मजदूरों को सकुशल छुड़ाकर पुलिस रायपुर पहुंच गई है। इस मामले में विधानसभा में भी मामला उठा था।



इसके बाद पुलिस हरकत में आई थी और एक टीम इन मजदूरों को छुड़ाने के लिए उत्तरप्रदेश रवाना की गई थी। बतााया जाता है कि रिहा कराए गए सभी मजदूर ग्राम चोरभट्ठी के निवासी हैं। इन सभी मजदूरों को इमरान और परवेज नाम के दो ठेकेदारों ने बहला-फुसला कर उत्तरप्रदेश भेजा था लेकिन ईंटभट्ठे में पहुंचने के बाद इन मजदूरों को बंधक बनाकर काम लिया जा रहा था।

यह भी देखें : 

कवर्धा जिले के 78 शिक्षकों को मिला समयमान वेतनमान का लाभ…

Back to top button
close