छत्तीसगढ़

कवर्धा जिले के 78 शिक्षकों को मिला समयमान वेतनमान का लाभ…

कवर्धा। जिले के 78 शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ मिला है, जिसमें 44 व्याख्याता पंचायत एवं 34 शिक्षक पंचायत शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले माह जिला पंचायत कबीरधाम की सामान्य प्रशासन समिति इन शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ दिए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव के पालन में जिला पंचायत द्वारा गत दिवस को आदेश जारी कर दिया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी कुन्दन कुमार ने बताया की जिले के 78 शिक्षक जिन्होंने सेवाकाल सात वर्ष पूर्ण हो गई है। उन्हेें समयमान वेतनमान का लाभ मिलेगा। शिक्षकों को वेतनमान के साथ साथ महंगाई भत्ता भी देय होगा। वेतनमान का भुगतान यदि गलत तरीके से किये जाता है, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भुगतान अधिकारी की होगी।



व्याख्याता पंचायत में विष्णु राम वर्मा, कैलाश प्रसाद तारम, टेकसिंह राजपूत, संदीप शर्मा, पूमन तिवारी, उषा गुप्ता, नन्दी घोष पाठक, शेष नरायण वर्मा, श्रीमती कमलेश देवांगन, रविशंकर सोनी, गोविंद प्रसाद तिवारी, कुं किरण जंघेल, श्रीमती अन्नु गोस्वामी, श्रीमती रश्मि पाण्डेय, विश्वनाथ सोनवानी, दीपराम साहू, रोहित कुमार, ईजार दार, श्रीमती लीना चन्द्रवंशी, ओम प्रकाश साहू, अमित कुमार शर्मा, कु.ममता सोनी, जगरानी खाखा, सितेश कुमार देवांगन, श्रीमती कामना श्रीवास्तव, सुरेश कुमार डाहिरे, बरसाती लाल सोनी, श्रीमती विनिता गुप्ता, कु. गीताजंली पटेल, श्रीमती अनिता यादव, श्रीमती भावना केशरी, श्रीमती पूनम केशरी, धर्मेन्द्र कुमार पडोटी, शैलेन्द्र श्रीवासतव ,दुष्यंत कुमार साहू, होरी राम चौहान, राम कुमार पाण्डेय, श्रीमती कंचन टाटम्या, महेन्द्र कुमार साहू, प्रवीण ताम्रकार, झुलन प्रसाद तिवारी, दिनेश सिंह क्षत्रीय, श्रीमती आरती गुप्ता, श्रीमती सुमन तिवारी एवं नीलम वर्मा को लाभ मिलेगा।

इसी तरह शिक्षक पंचायत में परमेश्वर सोयाम, पेमन लाल कोमा, राजेश कुमार खुसरो, श्रीमती प्रीती सोनवानी, अनीशा अली, संदीप वर्मा, पूर्णानन्द मण्डावी, प्रसान्त सागर लोनिया, धनश्याम ठाकुर, प्रजाराम साहू, ममता डाहिरे, सुषमा नेताल, संजय गिरि गोस्वाली, संजय कुमार तिवारी, रविशंकर राजपूत, स्वामी राम वर्मा, ब्रिजमोहन गायकवाड, श्रीमती राधा चंद नायक, नेतराम वर्मा, श्रीमती प्रियंका पाठक, श्रीमती अल्का दुबे पूनम चंद ठाकुर, महेश कुमार उइके, अशोक कुमार पाण्डा, श्रीमती दिपाधृतलहरे श्रीमती निधि अग्रवाल, मुकेश कुमार साहू, सीमा ठाकुर, राजेश कुमार ठाकुर, यकीन खातमा, रीचा त्रिपाठी, सावित्री नायक, सुषमा सुदर्शन बघेल, एवं मोहनीय आर्य को लाभ मिलेगा।

यह भी देखें : 

आधी रात को पुलिस कार्रवाई…न्यायालय ने संज्ञान में लिया…SP को तीन दिन में जवाब देने कहा…

Back to top button
close