Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशवायरलस्लाइडर

IT मंत्रालय के आदेश पर YouTube ने हटाए विंग कमांडर अभिनंदन के 11 अपमानजनक VIDEO

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यूट्यूब से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के 11 वीडियो लिंक हटाने के लिए कहा है। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बुधवार को एक हवाई हमले के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी क्षेत्र में पहुंच गये थे, जहां पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने उन्हें पकड़ लिया। एक सरकारी सूत्र ने बताया कि मंत्रालय ने यूट्यूब को गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए विंग कमांडर वर्तमान के वीडियो क्लिप हटाने के लिए कहा।

अब यह लिंक हटा लिए गए हैं। यूट्यूब का परिचालन करने वाली गूगल से संपर्क करने पर उसके प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ‘प्राधिकारियों से मिले वैध कानूनी अनुरोध पर जितनी जल्दी संभव होगा कंपनी इस तरह की सामग्री हटाने का काम तेजी से करती है। यह हमारी दीर्घकालीन नीति का हिस्सा है।’



प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के अनुरोध पर संबंधित सामग्री को गूगल की सेवाओं से हटा दिया गया है और इसे जल्द ही हमारी पारदर्शिता रिपोर्ट में भी अद्यतन किया जाएगा। बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के लड़ाकू विमानों के भारतीय सीमा में घुसने के बाद उन्हें खदेड़ने के दौरान विंग कमांडर वर्तमान पाकिस्तानी सीमा में पहुंच गये थे जहां उन्हें पकड़ लिया गया। इसके बाद उनसे जुड़े कुछ वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे थे।

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को पाकिस्तान शुक्रवार को रिहा करने वाला है। उनके स्वागत के लिए लोग वाघा बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं। अभिनंदन ने बुधवार को भारतीय सीमा में दाखिल हुए पाकिस्तान के एफ16 विमान को मिग 21 बाइसन से मार गिराया था। इस झड़प में मिग 21 बाइसन प्लेन भी क्रैश हो गया था, जिसके बाद अभिनंदन ने पाकिस्तान की सीमा में लैंड किया था।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING: पायलट अभिनंदन कल होगा रिहा…पाकिस्तान PM इमरान खान का संसद में एलान…

Back to top button
close