Breaking Newsट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

BIG BREAKING: पायलट अभिनंदन कल होगा रिहा…पाकिस्तान PM इमरान खान का संसद में एलान…

नई दिल्ली। भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर भारत का दबाव काम आया है। पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्तमान को छोडऩे का एलान किया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में अभिनंदन को छोडऩे का एलान किया। उन्होंने कहा कि अभिनंदन को कल यानी शुक्रवार को भारत भेजा जाएगा।

पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा हिंदुस्तान का पायलट हमने पकड़ा हुआ है, हम शांति दिखाते हुए उसे कल हिंदुस्तान को सौंप देंगे। मैंने कल हिंदुस्तान के पीएम नरेंद्र मोदी से बातचीत की कोशिश की थी। हम तनाव कम करने की कोशिश कर रहे हैं, इसे हमारी कमजोरी ना समझा जाए।



अभिनंदन को बुधवार को एलओसी से पाकिस्तान सेना ने हिरासत में लिया था। भारत ने पायलट की सकुशल रिहाई को लेकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया था। भारत ने जता दिया था कि भारत को अभिनंदन की रिहाई से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा।

आज ही पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा था कि अगर युद्ध का माहौल खत्म होता है तो उनका देश पायलट की रिहाई को तैयार है। लेकिन सरकार के सूत्र के हवाले से खबर आई थी कि भारत ने किसी भी शर्त को नामंजूर कर दिया था।

यह भी देखें : 

पाक में भारतीय पॉयलट…पाकिस्तानियों ने पीटा…चेहरे पर खून…आंख पर पट्टी…हाथ बंधे…चाय भी पिलाई और पूछा…कहां से हो…कौन सा…पढ़े समाचार, देखें VIDEO…

Back to top button
close