क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

SEX CD कांड: कारोबारी रिंकू खनूजा ने ऑफिस में लगाई फांसी, CBI ने सोमवार को की थी पूछताछ, घरवालों ने कहा मौत संदिग्ध

रायपुर। सीडी कांड (SEX CD कांड) से जुड़े रिंक खनूजा ने मंगलवार को सुबह अपने राजेन्द्र नगर स्थित ऑफिस में फांसी लगाकर जान दे दी। रिंकू को सोमवार को सीबीआई ने पूछताछ के लिए बुलाया था। इससे पहले भी रिंकू से कई बार पूछताछ हो चुकी है।

जानकारी के मुताबिक रिंकू खनूजा का राजेन्द्र नगर में घर भी है और वहां से लगभग सौ मीटर की दूरी पर उनका अर्जुन ऑटोमोबाइल नाम की दुकान है। वहां उन्होंने ने सुबह फांसी लगाई है। उनके परिवार वालों का कहना है कि रिंकू खनूजा की मौत संदिग्ध है, क्योंकि जिस ऑफिस में उन्होंने फांसी लगाई है वहां फांसी लगा पाना कठिन काम है।

घरवालों का कहना है कि इसकी जांच की जानी चाहिए।अब पुलिस और सीबीआई इस मामले में जांच करेगी। कैलाश मुरारका और आईबीआई के चेयरमेन से भी सीबीआई ने पूछताछ की है। इस मामले में कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष के भूपेश बघेल, महापौर देवेन्द्र यादव सहित कई लोगों से पूछताछ की जा चुकी है।

जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक रिंकू खनूजा ने सोमवार सुबह नौ बजे अपने परिवार को मैसेज भेजा था। जिसमें लिखा था कि मेरा आखिरी नमस्कार। रिंकू खनूजा की मां ने कहा कि लगातार सीबीआई पूछताछ के बहाने रिंकू को ले जाती रही है। सोमवार को भी सीबीआई के बुलावे पर रिंकू सुबह आठ बजे घर से निकला था, लेकिन उसके बाद से वह वापस नहीं लौटा। ऐसा बताया जा रहा है कि सीबीआई ने अपनी पूछताछ में बीजेपी नेता कैलाश मुरारका, एक रसूखदार व्यक्ति और खनूजा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की है।

यह भी देखे –SEX CD कांड: रिंकू खनूजा के घर जाएगा कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल

SEX CD कांड: कांग्रेसी आरपी सिंह से पूछताछ, भूपेश के बाद बुलाए सीबीआई दफ्तर

[read more=”Click here to Read More” less=”Read Less”]

रायपुर। अश्लील सीडी कांड मामले में सीबीआई ने एक बार फिर पूछताछ शुरु कर दी है। बुधवार रात को पीसीसी चीफ भूपेश बघेल को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। गुरुवार को सीबीआई ने कांग्रेस के प्रवक्ता आरपी सिहं को दफ्तर में तलब किया था। सुबह लगभग 11 बजे आरपी सिंह सीबीआई के ऑफिस पहुंचे थे। वहां तकरीबन एक घंटे तक आरपी सिंह से पूछताछ की गई है और उनका बयान दर्ज किया गया है।



उल्लेखनीय है कि पीडब्ल्यूडी मंत्री राजेश मूणत से संबंधित अश्लील सीडी जारी हुई थी, जिसमें कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल, कांग्रेस मीडिया सेल देख रहे विनोद वर्मा का नाम पहले सामने आया था।

उसके बाद सीबीआई को मामले सौंपने के बाद कई और नाम सामने आए थे, जिसमें भिलाई के महापौर देवेन्द्र यादव भी शामिल है। विनोद वर्मा को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार किया था। कई दिनों तक जेल में रहने के बाद वे फिलहाल जमानत पर है।

[/read]

Back to top button
close