हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी…रायपुर-दिल्ली के लिए विस्तारा की फ्लाइट 31 मार्च से…

रायपुर। हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाईट अब रायपुर से भी उड़ान भरेगी। 31 मार्च से विस्तारा की रायपुर-दिल्ली के लिए फ्लाइट शुरू हो रही है। विस्तारा ने सोमवार को रायपुर एयरपोर्ट को अपना 23वें गंतव्य के रूप में जोडऩे की घोषणा की है। विस्तारा एयरलाइंस 31 मार्च से दिल्ली और रायपुर के बीच दोहरी दैनिक उड़ानें संचालित करेगा। साथ ही रायपुर और अमृतसर, चंडीगढ़, श्रीनगर, जम्मू, लखनऊ और वाराणसी के बीच सुविधाजनक वन स्टॉप कनेक्शन होगा। इस फ्लाइट से सफर करने के लिए इंट्रोडक्टरी और इनक्लूसिव वनवे फेयर 2698 रुपए से बुकिंग प्रारंभ हो चुकी है।
विस्तारा के चीफ स्ट्रेटजी एंड कमर्शियल ऑफिसर संजीव कपूर ने कहा कि रायपुर से आने और जाने के लिए दैनिक उड़ाने शुरू हो रही है। विस्तारा भारत के एकमात्र एयरलाइंस है जो प्रीमियम इकोनामी क्लास सहित यात्रा की तीन श्रेणियां प्रदान करता है।
टाटा सिया एयरलाइंस लिमिटेड को विस्तारा ब्रांड नाम से पहचाना जाता है। यह टाटा संस लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड का संयुक्त उद्यम है। इसमें टाटा संस की कथा संत की हिस्सेदारी 51 तथा सिंगापुर एयरलाइंस की हिस्सेदारी 49 प्रतिशत है। भारत के हवाई सेवा उद्योग में विस्तार में 9 जनवरी 2015 से अपनी वाणिज्यिक प्रचालन प्रारंभ किया है।
यह भी देखें :