छत्तीसगढ़स्लाइडर

पीओके में भारतीय वायु सेना के पराक्रम पर प्रबुध्दजनों ने जताई खुशी…350 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान…

रायपुर। पुलवामा हमले में शहीद जवानों की शहादत का बदला लेते हुुए सोमवार रात 3:30 बजे भारतीय वायु सेना के बमवर्षक विमानों ने पाक अधिकृत कश्मीर के मुजफराबाद, बालाकोट, चकोटी सहित अत्याधुनिक टेकनोलाजी से लैस जैट विमानों ने जमकर बमबारी कर आतंकियों के ठिकाने को नष्ट कर दिया। इस हमले में लगभग 350 आतंकियों के मारे जाने की खबर है। भारतीय वायु सेना के इस पराक्रम पर शहर के प्रबुध्दजनों ने प्रसन्नता जताते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है। सोशल मीडिया में वायु सेना के इस पराक्रम पर अनेकों फालोअर्स ने प्रसन्नता जताते हुए इसे शहीद परिवारों के समर्थन में हुई बड़ी कार्रवाई करार दिया है।



शहर के प्रबुध्द नागरिकों में ऋतु शर्मा सिंह, अरविंद शुक्ला, अंबर शुक्ला, रानी सिंह, सीमा सिंह, परवेज खान, वरिष्ठ पत्रकार आसिफ इकबाल आदि ने वायु सेना की इस कार्रवाई पर प्रसन्नता जताई है। पुलवामा में हुए हमले के चलते इस बार पूरे देश में गुस्सा था। मीडिया चैनलों सहित अनेक संगठनों में एवं आम लोगों में पाकिस्तान की कार्रवाई का विरोध करते हुए उसे सबक सिखाने की मांग पीएम मोदी से की थी। उक्त कार्रवाई प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देर रात वायु सेना ने रणनीति बनाकर की। पाकिस्तान को अनेकों बार भारत ने विश्व के अनेक देशों के सम्मेलन में जैश ए मोहम्मद के आतंकवादियों को अपना ठिकाना पाकिस्तान में बनाए जाने पर कड़ी आपत्ति की थी। इस पर पाकिस्तान ने भारत को कमजोर समझा। वायु सेना का पाकिस्तान पर किया गया हमला अभी शुरुआत है। संभवत: पाकिस्तान भी देररात भारत की कार्रवाई का जवाब दे सकता है। इस बाबत वायु सेना की सीमा से लगी सभी कमानों में दिन रात चौकसी हो रही है। उक्त मत भारतीय सेना में मेजर रहे डॉ. राकेश शर्मा ने व्यक्त करते हुए कहा कि आज मंगलवार का दिन भारतीयों के लिए मंगलमय है। पवन पुत्र हनुमान के भक्तों ने देररात पाक अधिकृत कश्मीर पर हमला कर शंखनाद युध्द का फूंक दिया है। आने वाले समय में आतंकियों का समर्थन पाकिस्तान ने बंद नहीं किया तो भारतीय सेना पाकिस्तान का विश्व के नक्शे से नामो निशान मिटा देगी।

यह भी देखें : 

मौसम का मिजाज फिर बदला…आज-कल हो सकती है हल्की बारिश…

Back to top button
close