देश -विदेशवायरलस्लाइडर

क्या आपके WhatsApp पर भी आ रहे हैं अश्लील और भद्दे मैसेज…तो करें ये काम…

नई दिल्ली। वॉट्सऐप भारत में सबसे ज्यादा उपयोग में लाए जाने वाला चैट ऐप है लेकिन ऐप को हर रोज फेक न्यूज और भद्दे मैसेजेस से लड़ाई लडऩी पड़ती है। ऐप के सिंपल डिजाइन और आसानी से मैसेज भेजने की सुविधा ने लोगों के लिए इस प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज फैलाना आसान कर दिया है। हालांकि अब ये बंद हो सकता है क्योंकि चैट कंपनी ने डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (डोन्ट) से हाथ मिलाया है। इसके बाद से लोग फेक न्यूज या भद्दे मैसेज भेजने वाले के खिलाफ रिपोर्ट कर सकते हैं।

वॉट्सऐप को बीते साल प्लेटफॉर्म के जरिए फेक न्यूज फैलने की वजह से काफी आलोचनाओं का समना करना पड़ा था। क्योंकि अफवाहों की वजह से देशभर के कई हिस्सों में मॉब लिचिंग की घटनाएं हुईं थीं। तब से लेकर अब तक कंपनी ने फेक न्यूज रोकने के लिए कई कदम उठाएं हैं। साथ ही वॉट्सऐप में एक समस्या ये भी है कि कई लोग भद्दे और अश्लील मैसेज भी भेजते हैं। अब कंपनी ने इसके लिए भी कदम उठाया है।


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, अब यूजर्स वॉट्सऐप में प्राप्त हुए भद्दे मैसेज के खिलाफ डोन्ट में शिकायत दर्ज करा सकते हैं। शिकायत दर्ज करने के लिए यूजर्स को प्राप्त हुए भद्दे/अश्लील मैसेज का स्क्रीनशॉट मोबाइल नंबर के साथ लेना होगा और इसे ष्ष्ड्डस्रस्रठ्ठ-स्रशह्लञ्चठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ में मेल करना होगा। ये कदम पब्लिक फिगर्स को भद्दे और धमकी भरे मैसेजेस मिलने के बाद उठाया गया है, इसमें पत्रकार भी शामिल हैं।

दूरसंचार नियंत्रक संचार आशीष जोशी ने एक ट्वीट में कहा, हम इसे टेलीकॉम ऑपरेटर्स और आवश्यक कार्रवाई के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर करेंगे। साथ ही जोशी ने ट्वीट में लाइसेंस्ड सर्विस एरिया (एलएसए) की पूरी लिस्ट को भी ट्वीट किया है और कहा है कि लोगों में एलएसए यूनिट्स को लेकर जागरूकता की कमी है। इस लिस्ट में एलएसए के नाम, संबंधित हेडक्वार्टर, ऑफिसर का नाम, ऑफिस एड्रेस, उनका फैक्स, लैंडलाइन और ई-मेल एड्रेस शामिल है।

अपमानजनक/आपत्तिजनक वॉट्सऐप मैसेज प्राप्त करने वाले दूरसंचार ग्राहक अपने राज्यों की एलएसए यूनिट्स को सीधे ईमेल कर सकते हैं। ये एलएसए यूनिट्स पूरे भारत में फैली हुई है। एलएसए यूनिट्स पूरे भारत में फैली हुई हैं जो टेक्निकल इनपुट उपलब्ध करती हैं। ये यूनिट्स टेलीकॉम ऑपरेटरों की कमी और सोशल मीडिया पर बातचीत पर जांच के लिए जिम्मेदार हैं।

यह भी देखें : 

महिला एवं बाल विकास मंत्री के बिगड़े बोल- आंगनबाड़ी सहायिका ने पूछा- आपकी एजुकेशन क्या है…तो जवाब मिला- दूसरी नौकरी ढूंढ लो…

Back to top button
close