छत्तीसगढ़वायरल

स्वाइन फ्लू से पीडि़त युवक ने तोड़ा दम…दुर्ग जिले में अब तक 4 की मौत…

दुर्ग। जिले में स्वाइन फ्लू से पैर पसार लिया है। जिले में स्वान फ्लू से होने वाली मौतों का आकड़ा 4 पहुंच गया है। इस बार स्वाइन फ्लू से विधानसभा क्षेत्र पाटन के कानाकोट गांव में मौत हुई है। कनाकोट गांव के रहने वाले 30 वर्षीय युवक की रायपुर के अंबेडकर अस्पातल में इलाज के दौरान मौत हो गई।



युवक का नाम प्रकाश साहू बताया जा रहा है, जिसे सर्दी-खासी की शिकायत के बाद रायपुर के मेकाहारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया था लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। जिले में अब तक 3 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत की पुष्टि जिला स्वास्थ्य विभाग ने की है और अब ये चौथी मौत स्वाइन फ्लू से हुई है। जिले में 14 स्वाइन फ्लू के पॉजिटिव मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।

यह भी देखें : 

ABIS ग्रुप के खिलाफ इडी की जांच शुरू…किसानों के साथ फर्जीवाड़ा का मामला…

Back to top button
close