क्राइमछत्तीसगढ़

ABIS ग्रुप के खिलाफ इडी की जांच शुरू…किसानों के साथ फर्जीवाड़ा का मामला…

रायपुर। प्रदेश के राजनांदगांव जिले में किसानों के नाम पर लोन लेने और मनी लांडिंग के फर्जीवाड़ा मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी)छत्तीसगढ़ ने एबिस ग्रुप के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। इडी को कंपनी के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय से दिशा निर्देश मिले हैं। इडी ने राजनांदगांव पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है।

ज्ञात हो कि कुछ किसानों ने एबिस ग्रुप के खिलाफ फर्जीवाड़ा करने की शिकायत मुख्यमंत्री कार्यालय से की थी। किसानों ने मामले में दस्तावेज भी प्रस्तुत किए थे। इडी ने राजनांदगांव पुलिस को नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई के लिए कहा है।



प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक कंपनी ने छोटे किसानों के नाम पर बैंक ऑफ बडौदा और एक्सिस बैंक में करोड़ों का फर्जीवाड़ा किया है। फिलहाल करीब 28 करोड़ की राशि का मामला सामने आया है।
ज्ञात हो कि एबिस के खिलाफ पिछली सरकार ने जानकारी के बाद कार्रवाई नहीं की थी।

राजनीतिक प्रभव की वजह से राजनांदगांव जिले में स्थित इस कंपनी पर राज्य सरकार की किसी भी एंजेसी ने तब हाथ नहीं डाला था। मजबूर होकर किसान पीएमओ जाने को मजबूर हुए थे। सरकरा बदलते ही पार्यवरण नियमों की अनदेखी के चलते बीते दिनों राज्य सरकार ने कंपनी के पांच फैक्ट्रियों की बिजली काटी थी। कंपनी का काम मुख्यत: डेयरी और खाद्य तेल का है। वहीं इसका टर्न ओवर अरबो में है।

यह भी देखें : 

VIDEO: लोकसभा चुनाव में ओडिशा का प्रभारी बनाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान… वहां कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर…छत्तीसगढ़ को मिला बड़ा प्रतिनिधित्व करने का मौका…

Back to top button
close