छत्तीसगढ़सियासत

VIDEO: लोकसभा चुनाव में ओडिशा का प्रभारी बनाए जाने के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का बयान… वहां कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर…छत्तीसगढ़ को मिला बड़ा प्रतिनिधित्व करने का मौका…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को लोकसभा चुनाव में ओडिशा का प्रभारी बनाए जाने के बाद पहली बार रायपुर पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर सोमवार को उनका भव्य स्वागत किया गया।  एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा में कांग्रेस की स्थिति काफी कमजोर है। वहां कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है। वहां कांग्रेस को मजबूत करना बड़ी चुनौती और जिम्मेदारी का काम है। उन्होंने कहा कि ओडिशा का प्रभार मिलना छत्तीसगढ़ को एक बड़ा प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। इसके लिए राहुल गांधी को धन्यवाद देते हैं। चुनाव के पहले वहां जाने का मौका लगेगा।


पत्रकारों ने पूछा कि इतने कम समय में वहां जाकर कैसे काम करेंगे तो उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए सबको साथ लेकर चलना है। साथ ही वहां की परिस्थिति को देखकर राहुल के समक्ष सारी जानकारी रखना यही मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मुझे जिम्मेदारी देने के पहले कई फैक्टर पर सोचा गया होगा। उसके बाद निर्णय हुआ होगा और मुझे यह मौका दिया गया है।
राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में पाटन के युवक की स्वाइन फ्लू से मौत पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह चिंता का विषय है। हमें सजग रहने की जरूरत है। शासन और प्रशासन को अपनी तरफ से सारी सुबिधाएं और जानकारी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी है।

V

यह भी देखें : 

छत्तीसगढ़ के व्यापारियों का बड़ा फैसला…सह लेंगे 20 लाख का रोजाना नुकसान…पर नहीं भेजेंगे सब्जी पाकिस्तान…पुलवामा हमले के शहीदों को यही हमारी श्रद्धांजलि…

Back to top button
close